The colleges affiliated to Delhi University have reopened and the Delhi University Teachers’ Association (DUTA) has criticised the varsity for not giving colleges and teachers "adequate time for preparation" on the first day of limited reopening of colleges.Watch video,
नए कृषि कानूनों के विरोध में देश की राजधानी दिल्ली में करीब ढाई महीने से किसान आंदोलन जारी है. इस आंदोलन को लेकर कई विदेशी हस्तियों ने भी टिप्पणी की है. इस बीच स्वीडन की रहने वाली पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के भड़काऊ ट्वीट को लेकर दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. ग्रेटा के खिलाफ धारा- 153 A, 120 B के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. देखें वीडियो
#GretaThunberg #DelhiPolice #FarmersProtest